On feeling the pain

चुप-चाप सुलगता है दिया, तुम भी तो देखो
किस दर्द को कहते हैं वफ़ा, तुम भी तो देखो
~बशर नवाज़

On anologies

ये इश्क नहीं है आसान
इतना तो समझ है आता
तू आग का दरिया है
मुझे तैरना नहीं आता

तू रात का सूरज है,
मुझे जागना नहीं आता

On work and love

वो काम भला क्या काम हुआ जिसमे चीखों की आशा हो
वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जो मज़हब , रंग और भाषा हो

वो काम भला क्या काम हुआ जो चंद्रशेख आज़ाद न हो
वो इश्क़ भला क्या इश्क़ हुआ जो भगत सिंह की याद न हो

(dead link – https://www.quora.com/Can-anyone-write-the-complete-poetry-that-Piyush-Mishra-recited-at-the-FTII-which-was-in-reply-continuation-or-interpretation-to-Faiz-Ahmed-Faizs-Kuch-Ishq-Kuch-Kaam) Can anyone write the complete poetry that Piyush Mishra recited at the FTII which was in reply/continuation or interpretation to Faiz Ahmed Faiz’s Kuch Ishq, Kuch Kaam

On respect

बन के इक हादसा बाज़ार में आ जायेगा
जो नहीं होगा वा अख़बार में आ जायेगा
चोर उच्चकों की करो कद्र के मालूम नहीं
कौन कब कौन सी सरकार में आ जायेगा

Ban ke ik haadsa bazaar mai aa jaayega,
Jo nahi hoga wo akhbaar mai aa jaayega…..
Chor uchakko.n ki karo kadr ke maalum nahi,
Kaun, kab, kaun si sarkar mai aa jaayega…..

First Impression: Rahat Indori

%d bloggers like this: