on saying goodbye

ਜਾਣ ਵੇਲ਼ੇ ਇਸ ਤਰਾਂ ਓਹ ਕਹਿ ਰਹੇ ਨੇ ਅਲਵਿਦਾ
ਜਿਓਂ ਪਲਕ ਤੋਂ ਅੱਥਰੂ ਮੁੜ ਜਾਣ ਦੀ ਹੈ ਸੋਚਦਾ

Source: 2 Liners…( 2 Line Sheyars ) :: punjabizm.com

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है ।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है ।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो ।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम ।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ।

– सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”

Source: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती | सह-संचार

पुष्प की अभिलाषा

चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ,
चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहीं, सम्राटों के शव पर हे हरि, डाला जाऊँ,
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।
मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पर जावें वीर अनेक

– माखनलाल चतुर्वेदी

Source: पुष्प की अभिलाषा

Saahir Ludhianvi

= ReMembrance =

🔹
There was
a romantic poet :

अभी ना जाओ
छोड़ कर कि
दिल अभी
भरा नहीं

🔸
There was
a philosophical poet :

मै
पल
दो पल का
शायर हूँ

🔹
There was
a regretful poet:

कभी कभी
मेरे दिल में
खयाल आता है

🔸
There was
a poet who was
a committed lover:

मेरे दिल में
आज क्या है
तू कहें तों
मैं बता दूँ

🔹
There was
a poet content with
his life:

मांग के
साथ
तुम्हारा

🔸
There was a poet
who compromised
his love for his lover :

चलो
इक बार
फिर से
अजनबी
बन जाए
हम दोनों

🔹
There was
a downcast poet :

जाने वो
कैसे लोग थे
जिनके
प्यार को
प्यार मिला

🔸
There was
a carefree poet :

मैं
जिंदगी का
साथ
निभाता चला

🔹
There was a
non-materialistic poet :

ये दुनिया
अगर
मिल भी जाए
तो क्या है

🔸
There was
a patriotic poet :

ये
देश है
वीर
जवानों का

🔹
There was
revolutionary poet :

जिन्हें
नाज़ है
हिंद पर
वो
कहाँ है

🔸
There was
pessimistic poet :

तंग
आ चुके है
कशमकश-ए-जिंदगी से
हम

🔹
There was
a peace-loving
humanitarian poet :

अल्ला
तेरो नाम
ईश्वर
तेरो नाम

🔸
There was
a secular poet :

तू
हिंदू
बनेगा
ना
मुसलमान
बनेगा

🔹
There was
a flirting poet :

ए मेरी
जोहराजबी
तुझे
मालूम नहीं

🔸
There was
a reminiscing poet :

जिंदगी भर
ना
भूलेगी
ये
बरसात की
रात

All these Poets had
ÖNE name :

||  Saahir Ludhianvi  ||

%d bloggers like this: