जाने क्योँ मायका पुराना नहीं होता

रिश्ते पुराने होते हैं
पर मायका पुराना नही होता

जब भी जाओ …..कलश भर कर पानी का
नजर उतारी जाती है
अलाय बलायें टल जाये
यह दुआयें मांगी जाती हैं

यहां वहां बचपन के कतरे बिखरे होते है
कही हंसी कही खुशी कही आंसू सिमटे होते हैं

बचपन की गीलासी ….कटोरी ….
खाने का स्वाद बडा देते हैं
अलबम की तस्वीरें
कई किस्से याद दिला देते हैं

सामान कितना भी समेटू
कुछ ना कुछ छूट जाता है
सब ध्यान से रख लेना
हीदायत पापा की ….कैसे कहूं सामान तो  नही
पर दिल का एक हिस्सा यही छूट जाता है

आते वकत माँ आँचल मेवे से भर देती हैं
खुश रहना कह कर अपने आँचल मे भर लेती  है ….

आ जाती हूं मुस्करा कर मैं भी
कुछ ना कुछ छोड कर अपना

रिश्ते पुराने होते हैं
जाने क्योँ मायका पुराना नही होता

उस  देहरी को छोडना हर बार ….आसान नही होता
Good sayings collected from What’s up messages

%d bloggers like this: