मैं सिगरेट नहीं पीता, पर हर आते जाते से माचिस पूछ लेता हूँ, बहुत कुछ है, जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ।
— Harish Harry (@bhargavaharish) December 1, 2014
मैं सिगरेट नहीं पीता,
पर हर आते जाते से माचिस पूछ लेता हूँ,
बहुत कुछ है,
जिसे मैं फूंक देना चाहता हूँ।